व्यापार से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए हर समय तत्पर है : सचिन बाथम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कि आज एक बैठक टाउन हॉल स्थित पवन हैंडलूम पर महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें टाउनहॉल इकाई का पुनर्गठन किया गया अध्यक्ष के पद पर सुरेश चंद श्रीवास्तव,महामंत्री ज्ञान चंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितिन ग्रोवर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिक्का, संयुक्त महामंत्री योगम चावला, कोषाध्यक्ष प्रिंस होरा, संगठन मंत्री अरुण कुमार,विनोद सक्सेना, प्रचार मंत्री मसूद अली,संदीप कालरा सर्व सहमति से चुना गया बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया व्यापार मंडल व्यापारी की व्यापार से जुड़ी हर समस्या के समाधान के लिए हर समय तत्पर है उन्होंने कहा किसी भी व्यापारी का अधिकारियों के हाथों किसी भी कीमत पर शोषण दोहन नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने कहा अभी कुछ दिन पहले जीएसटी की छापामारी चल रही थी जो कि सरासर गलत थी सरकार की नीतियों के विपरीत अधिकारी मनमाने ढंग से व्यापारियों का शोषण कर रहे थे जिसका व्यापार मंडल ने सड़कों पर उतर कर पुरजोर विरोध किया उन्होंने कहा महानगर में इस वक्त व्यापार मंडल की 35 इकाइयां सक्रिय हैं इन इकाइयों से ही संगठन मजबूत होता है हर व्यापारी संगठन के लिए सक्रिय रहे कोई भी व्यापारी का शोषण नहीं कर सकता बैठक का संचालन महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने किया इस मौके पर शशांक कौशिक,मोहम्मद सलाउद्दीन,वीरपाल सिंह ,अशोक गुप्ता,रितेश सेठी आदि व्यापारी प्रमुख रूप शामिल रहे|