अंबाला की सेंट्रल जेल फिर से सुर्खियों में, अब कैदियों से मोबाइल ही नहीं, बरामद हो रहे हैं नशीले पदार्थ भी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अंबाला : अंबाला की सेंट्रल जेल फिर से सुर्खियों में है। यहां अब कैदियों और बंदियों से मोबाइल ही नहीं नशीले पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं और जेल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी से 1.34 ग्राम हेरोइन और 2 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, शहराजदपुर निवासी अश्वनी गुप्ता पुत्र राम कर्ण वर्ष 2019 से NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद है। अश्वनी गुप्ता को ब्लॉक नंबर-7 के कमरा नंबर-5 में बंद किया हुआ था। कल रात को वार्डर रमेश ने शक के आधार पर अश्वनी गुप्ता की तलाशी ली। इस दौरान अश्वनी की जेब से 1.34 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जेल प्रशासन द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दो मोबाइल भी बरामद हुए।
(जी.एन.एस)