डी-मार्ट का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 685.71 करोड़ रुपए

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : खुदरा शृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 64.13 प्रतिशत बढ़कर 685.71 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने शनिवार को बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 417.76 करोड़ रुपए रहा था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 36.58 प्रतिशत बढ़कर 10,638.33 करोड़ रुपए हो गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,788.94 करोड़ रुपए रहा था। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च बीती तिमाही में 9,925.95 करोड़ रुपए रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि में रहे 7,248.74 करोड़ रुपए से 36.93 प्रतिशत अधिक है।
(जी.एन.एस)