रायपुर फिल्म फेस्टिवल में अमीषा पटेल ने कहा- तारा सिंह और सकीना की स्क्रीन पर वापसी जबरदस्त, मिला अवॉर्ड
22 साल बाद तारा सिंह (सनी देयोल) और सकीना (आई) की स्क्रीन पर वापसी काफी जबरदस्त थी। लोगों से बहुत प्यार मिला. फिल्म गदर-2 ने अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
रायपुर. तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (आई) की 22 साल बाद पर्दे पर वापसी जबरदस्त रही। लोगों से बहुत प्यार मिला. फिल्म गदर-2 ने अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को इतना प्यार देने के लिए देश के साथ-साथ रायपुर की जनता को भी धन्यवाद। ये बातें बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने शंकर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. वह कला, साहित्य और फिल्म महोत्सव के समापन समारोह और पुरस्कार समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे |
इंडस्ट्री के लिए अहम हैं ऐसे फेस्टिवल
एक्ट्रेस अमीषा ने कहा- छत्तीसगढ़ में इस तरह का फिल्म फेस्टिवल हमारी इंडस्ट्री के लिए अहम है। इससे फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन मिलता है. इस फेस्टिवल में ईरान और अमेरिका की फिल्में दिखाई गईं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें भारत के साथ-साथ अन्य देशों की फिल्में भी शामिल होंगी। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं को पुरस्कार दिये।
लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ मास्टर क्लास का आयोजन किया गया
फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि तीन दिनों तक चले इस फेस्टिवल में फिल्में दिखाई गईं. यहां युवाओं ने विशेषज्ञों की मास्टर क्लास से फिल्म तकनीक की बारीकियां सीखीं। कला, साहित्य और सिनेमा की विभिन्न विधाओं से अवगत हुए।
महोत्सव के निदेशक कुणाल शुक्ला ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में यह कार्यक्रम कला, साहित्य और सिनेमा की नई ऊंचाइयों को छुए. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग और छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन और एके एसोसिएट्स द्वारा कला, साहित्य और फिल्म महोत्सव का दूसरा संस्करण 3 से 5 सितंबर तक आयोजित किया गया था।