अमित जोगी ने ईडी से जब्त की गई सट्टे की रकम को छत्तीसगढ़ के गरीबों में बांटने की मांग की है
उन्होंने महादेव ऐप घोटाले में देशद्रोह और हत्या जैसे संज्ञेय अपराधों की जांच के लिए मामले को एनआईए और सीबीआई को सौंपने की मांग की है।
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और पाटन प्रत्याशी अमित जोगी शनिवार को पचपेड़ीनाका स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे। उन्होंने ईडी के सहायक निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जब्त की गई करोड़ों की रकम और बैंक खातों में जब्त की गई रकम को राज्य सरकार के खाते में ट्रांसफर करने की मांग की है, ताकि यह रकम मिल सके. छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में जमा किया जाए। में दिया जा सकता है |
साथ ही 508 करोड़ रुपये जब्त करने और पैसे लेने वालों की संपत्ति जब्त करने पर भी जोर दिया
जोगी ने ईडी को पुख्ता सबूत देते हुए कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य की 45 फीसदी आबादी गरीबी में जीने को मजबूर है और 20 लाख से ज्यादा परिवार बेघर होकर जीवन यापन कर रहे हैं |
केस एनआईए और सीबीआई को सौंपने की मांग
उन्होंने महादेव ऐप घोटाले में देशद्रोह और हत्या जैसे संज्ञेय अपराधों की जांच के लिए केस एनआईए और सीबीआई को सौंपने की मांग की है।
#WATCH | On Mahadev betting app-linked allegations against CM Bhupesh Bhagel, Janta Congress Chhattisgarh president Amit Jogi says, "…This is a very serious matter. I am here to say two things to ED regarding this. This is beyond the purview of investigation by ED. I am meeting… pic.twitter.com/Z9m4A3WWjg
— ANI (@ANI) November 4, 2023
आज ईडी ऑफिस रायपुर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बात बिल्कुल साफ है और न्यायसंगत है, 'सत्ताधारियों ने सट्टाधारी' बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की, उस जप्त रकम को ईडी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दे ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों… pic.twitter.com/bjMbWj7coJ
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) November 4, 2023