छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में अमित शाह ने कहा- आदिवासी समाज का भरोसा बीजेपी के साथ है.
शाह ने कहा- पहले दिग्विजय सिंह लूटते थे, अब कमल नाथ भी लूट रहे हैं.
छिंदवाड़ा. गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी नाथन शाह की नामांकन सभा में शामिल होने छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव पहुंचे. जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी इस सीट को चुनौतीपूर्ण सीट मान रही है, यही कारण है कि अमित शाह पहले भी एक बार यहां आ चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री 7 महीने में दूसरी बार छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं.
शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में तीन परिवार सरकार चलाते हैं,
पहला गांधी, दूसरा कमल नाथ और तीसरा दिग्विजय सिंह का परिवार. मेरे गुजरात में एक कहावत है तीन तिगरा और काम बिगड़ गया। अगर कांग्रेस ने कोई काम किया है तो जनता को बताएं. पहले दिग्विजय सिंह लूटते थे, अब कमल नाथ भी लूट रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में कई घोटाले किये हैं. आपके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश आगे बढ़ेगा. भाजपा प्रत्याशियों को वोट दें, बाकी काम सपा में पूरा करें।
बीजेपी का लक्ष्य कमल नाथ को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में घेरना है।
शनिवार दोपहर 4.30 बजे वे जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह के समर्थन में आमसभा कर रहे हैं। जुन्नारदेव के दशहरा मैदान में उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता विशेष रणनीति के तहत छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. चुनाव में बीजेपी का मकसद कमल नाथ को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में घेरना है चुनाव में भी भाजपा यह संसदीय सीट जीतना चाहती है। इस दौरान वे भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
जबलपुर में संभाग स्तरीय बैठक
अमित शाह आज जबलपुर में संभाग स्तरीय बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद भी करेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के महाकोशल क्षेत्र में 38 विधानसभा सीटें हैं. उसी निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा ने दो केंद्रीय मंत्रियों और एक सांसद को भी मैदान में उतारा है।