आज झंझारपुर में लालू-नीतीश के खिलाफ गरजेंगे अमित शाह, रैली से पहले ही दिया ये संकेत
एक साल में अमित शाह का यह छठा बिहार दौरा है. उनके इस दौरे को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

मधुबनी: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज (16 सितंबर) बिहार के मधुबनी और अररिया जिले के दौरे पर हैं. इस एक दिवसीय बिहार दौरे में अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे. वह अररिया में एलपीएआई के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे और एसएसबी के बथनाहा में नवनिर्मित आवासीय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उनके इस दौरे को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है |
अमित शाह ने क्या कहा?
विशाल रैली से पहले ही अमित शाह ने संकेत दे दिया है कि वह बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला बोलने वाले हैं. लालू-नीतीश पर जमकर हमला बोलेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं मिथिलांचल के झंझारपुर लोकसभा में जनसभा को संबोधित करूंगा. देश की सीमाएं दिन-रात बंद रहेंगी.सुरक्षित कर रहे जवानों की सुविधा के लिए मोदी सरकार निरंतर काम कर रही है. कल अररिया (बिहार) में एलपीएआई के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर और बथनाहा में एसएसबी के नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन करूंगा.”
एक साल में छठा बिहार दौरा
लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं और लोकसभा चुनाव लड़ने वाली लगभग हर छोटी-बड़ी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. विपक्षी दलों के ‘भारत’ गठबंधन के घटक दलों ने एनडीए को हराने के लिए तीन बैठकें की हैं. वहीं, बिहार बीजेपी की नई टीम ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक साल में अमित शाह का यह छठा बिहार दौरा है. इससे पहले अमित शाह पटना, नवादा, लखीसराय, वाल्मिकी नगर और पूर्णिया का दौरा कर चुके हैं. उनकी यात्रा 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 के बिहार चुनाव के साथ मेल खाने के लिए होगी।के बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है |
क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम?
1.30 बजे:मधुबनी के झंझारपुर स्थित ललित कर्पूरी स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.3:30 बजे: अररिया में एलपीएआई के जोगबनी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन करेंगे और नवनिर्मित भवनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. एसएसबी के बथनाहा में आवासीय भवनों का निर्माण कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह 16 सितंबर को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के लिए एक दिन पहले ही बागडोगरा पहुंचे थे। उन्होंने वाहन एसएसबी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया |
बीजेपी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और राज्य के सभी छोटे-बड़े नेताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने को कहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जनसभा एक साथ मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा इसका सीधा असर उपरोक्त पांच लोकसभा क्षेत्रों की 31 विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा |