Trending

Amrit Bharat Station Yojana Live: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के इन 17 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

रायपुर,Amrit Bharat Station Yojana:  अमृत ​​भारत स्टेशन योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, बिलासपुर जोन जीएम, रायपुर डीआरएम संजीव कुमार मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी

छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत से रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में शामिल छत्तीसगढ़ के 17 स्टेशनपुनर्विकसित किए जा रहे

17 स्टेशनों में सरोना, मंदिर हसौद, हथबंध, निपनिया, भाटापारा, डोंगरगढ़, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, भिलाई नगर, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, जांजगीर शामिल हैं। नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराजहर, भानुप्रतापपुर। और भिलाई स्टेशन शामिल है. वहीं, 21 स्टेशनों के साथ-साथ 83 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।

इन स्‍टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

इन स्टेशनों पर आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी। इनमें छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर माडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही यहां पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल संसाधन भी उपलब्ध होगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button