तेजाब हमले की एक पीड़िता को जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सरकारी वकील नियुक्त किया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर प्रशासन ने तेजाब हमले की एक पीड़िता को बृहस्पतिवार को श्रीनगर जिले की सरकारी वकील नियुक्त किया। तेजाब हमला पीड़िता अधिवक्ता सेहर नाजिर को श्रीनगर जिले का सरकारी वकील नियुक्त किया गया है।इस सिलसिले में एक आदेश कानून, न्याय और संसदीय कार्य विभाग ने जारी किया है।
आदेश में कहा गया है, “सरकार ने अधिवक्ता सेहर नाजिर को श्रीनगर की अधीनस्थ अदालतों में सरकारी मुकदमे लडऩे के लिए वकील नियुक्त किया है। “आदेश में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ अपराध पीड़िताओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करना, उनके पुनर्वास और विकास के लिए समान अवसर उपलब्ध कराना तथा समाज में उनके लिए एक सम्मानित जगह बनाना है।
(जी.एन.एस)