पेपर लीक मामले में सचिवालय के न्याय विभाग में नियुक्त एक अपर निजी सचिव गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र (पेपर) लीक मामले में लगातार सरकारी और गैर सरकारी व्यक्तियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में विशेष कार्य बल ने सचिवालय के न्याय विभाग में नियुक्त एक अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी तक कुल 16 लोगों को पकड़ा जा चुका है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सचिवालय के न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह राणा, निवासी जसपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से गहन पूछताछ के बाद और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त मनोज जोशी और गिरफ्तार निजी सचिव गौरव चौहान और गिरफ्तार अभियुक्त तुषार चौहान के माध्यम से दो अन्य अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने की बात विवेचना में पुष्टि हुई।
(जी.एन.एस)