चौखुटिया स्थान पर एक एयरपोर्ट बनाया जाए : पुष्कर सिंह धामी का अमित शाह से अनुरोध

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दिल्ली/देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मैंने अनुरोध किया कि चौखुटिया स्थान पर एक एयरपोर्ट बनाया जाए। साथ ही उड़ान सेवा को हम और विस्तार देने का विचार कर रहे हैं। हर शहर तक हमारी हेली सेवा पहुंचे।
उत्तराखंड आपदा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार हमारा प्रशासन-शासन, सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जो व्यवस्थाएं हैं, उसे सुचारू करने में लगे हुए हैं। हमारा पूरा ध्यान है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव का काम पूरा किया जाए।
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साथ ही हमारे जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुए हैं और पुल पानी में बह गए है, उसके वैकल्पिक मार्ग बनाए जाए और जो भी जरूरत के सामान है उन सबकी व्यवस्था करने का काम हमारा प्रशासन कर रहा है। मैं खुद भी निगरानी कर रहा हूं। मैंने सोमवार को आपदा से जुड़े हुए सभी अधिकारियों से बात की है।
(जी.एन.एस)