अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए अनुपम खेर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्टर अनुपम खेर की फैंस के बीच काफी पॉपुलेरिटी है। एक्टर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
अनुपम खेर सफेद कुर्ता के साथ ब्लैक पैंट में नजर आए। सिर पर उन्होंने केसरी रुमाल भी बांधा हुआ है। इस दौरान उन्हें यहां सूचना केंद्र में सूचना अधिकारी जसविंदर सिंह और अमृतपाल सिंह द्वारा श्री हरिमंदिर साहिब जी के बारे इतिहास की जानकारी दी गई।
एक्टर ने बताया कि वह आज अमृतसर में होने वाले फिक्की फ्लो के समारोह में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे है। उन्होंने कहा, मेरा दिल था कि मैं श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करूं। गुरु घर पहुंचकर मेरे मन को बहुत सकून मिला है।
(जी.एन.एस)