Apple ने विपक्षी नेताओं को हैकिंग अलर्ट संदेश भेजने से किया इनकार, सरकार ने दिए जांच के आदेश
नेताओं का कहना है कि उन्हें एप्पल कंपनी के एक संदेश से सतर्क किया गया है कि सरकार उनके मोबाइल फोन को हैक करने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली: विपक्षी नेताओं के आईफोन पर आए एक अलर्ट मैसेज ने मंगलवार को देश में सियासी भूचाल ला दिया. एक-एक कर सामने आए विपक्षी नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया गया कि उनके मोबाइल फोन पर एप्पल कंपनी की ओर से अलर्ट भेजा गया है कि सरकार (राज्य प्रायोजित) उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है. . है। हालांकि, बाद में एप्पल की ओर से सफाई दी गई कि कंपनी ने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा है. यहां जानें पूरी घटना
विपक्षी नेताओं का आरोपविपक्षी नेताओं का आरोप है कि सरकार उनके फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है
शशि थरूर, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुवेर्दी, महुआ मोइत्रा, असदुद्दीन ओवेसी, राघव चड्ढा और अन्य नेताओं ने अपने मोबाइल के स्क्रीनशॉट जारी कर आरोप लगाए. उनका मोबाइल हैक कर लो
Apple ने स्पष्ट किया
राज्य-प्रायोजित अलर्ट के संदेश नहीं भेजेApple ने स्पष्ट किया कि कंपनी राज्य-प्रायोजित हमलों से संबंधित अलर्ट नहीं भेजती है। गलत जानकारी के आधार पर भी ऐसे मैसेज भेजे जा सकते हैं. कंपनी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसा कैसे हुआ. कंपनी ने यह भी कहा कि वह अलर्ट संदेश भेजने की अपनी नीति का खुलासा नहीं करेगी। इस बीच, केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है.
राहुल गांधी ने भी सरकार पर साधा निशाना यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर निशाना साधा. सरकार हैकिंग कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
#WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress MP Rahul Gandhi says "…Very few people are fighting against this but we are not scared. You can do as much (phone) tapping as you want, I don't care. If you want to take my phone, I… pic.twitter.com/ioUowf4Pe8
— ANI (@ANI) October 31, 2023
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा
‘यह गंभीर मामला है. केंद्र सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. इससे पहले भी केंद्र की मौजूदा सरकार पर पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदने का आरोप लगा था. .राघव चड्ढा को भी उनके फोन पर ऐसा ही मैसेज मिला है. सीएम केजरीवाल के ओएसडी को भी यही मैसेज मिला है.
भाजपा बोली- एपल कंपनी जवाब दें
इस पर बीजेपी का कहना है कि एप्पल कंपनी को स्पष्टीकरण देना चाहिए, क्योंकि बीजेपी ने अपनी तरफ से आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह छोटी हरकत छोटे विपक्षी नेताओं ने ध्यान भटकाने के लिए की है.
इनको भी आया अलर्ट मैसेज
- अखिलेश यादव
- केसी वेणुगोपाल
- सुप्रिया श्रीनेत्र
- अरविंद केजरीवाल के ओएसडी
- एक अंग्रेजी अखबार के संपादक
विपक्षी नेताओं के इन आरोपों के बाद राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘यह कोई आरोप नहीं है… संदेश पहले ही प्राप्त हो चुका है। क्या हो रहा है? वे (सरकार) देखना चाहते हैं कि कौन किससे बात कर रहा है।’
#WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders alleging 'hacking' of their Apple devices, RJD MP Manoj Jha says, "This is not an allegation… The message has already been received. What is happening? They want to see who is talking to whom…We have not heard anything from the… pic.twitter.com/ojzYHA6NZy
— ANI (@ANI) October 31, 2023