जनसुनवाई के दौरान सिमरन बानो को प्रदान की गई एक लाख रुपए की स्वीकृति
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जाकर प्रत्येक महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरुवार को ब्लॉक स्तर एवं तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी सिमरन बानो ने अपने पति की कोरोना के दौरान मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री कोरोना सहायता राशि के लंबित प्रकरण संबंधी समस्या भीलवाड़ा संभागीय आयुक्त श्री बी एल मेहरा तथा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी के समक्ष रखी।
इस पर संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को प्रार्थी सिमरन बानो की समस्या का जनसुनवाई के दौरान ही समाधान किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात मौके पर ही प्रार्थी सिमरन बानो को एक लाख रुपए की स्वीकृति संबंधी पत्र सौंप कर राहत प्रदान को गई।
इसके साथ ही सिमरन बानो को मौके पर ही कोरोना विधवा पेंशन तथा बच्चों के लिए पालनहार योजना की स्वीकृति भी जारी की गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के अंतर्गत 50 हजार की राशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के दौरान पार्वती देवी पत्नी रमेशचंद्र को भी मुख्यमंत्री कोरोना सहायता के अंतर्गत एक लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई।