स्वीकृत रोजगारमूलक कार्यों को कारगर ढंग से संचालित किया जा रहा है

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

कोण्डागांव : जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत स्वीकृत रोजगारमूलक कार्यों को कारगर ढंग से संचालित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप जल संरक्षण जल संवर्धन संरचनाओं के निर्माण सहित वनाधिकार पट्टेधारकों को भूमि समतलीकरण, मेड़ बंधान, डबरी निर्माण तथा गौपालन शेड, कुक्कुटपालन शेड, सूकरपालन शेड निर्माण जैसे हितग्राहीमूलक कार्यों से लाभान्वित किया जा रहा है। इन सभी रोजगारपरक कार्यों के द्वारा वर्ष 2022-23 के तहत मनरेगा में निर्धारित लक्ष्य 26 लाख 29 हजार मानव दिवस रोजगार के अवसर सृजन के विरूद्ध 33 लाख 3 हजार मानव दिवस रोजगार के अवसर सृजित किया गया। प्रदेश में मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर सृजन के दृष्टिकोण से कोण्डागांव जिला 6 वें स्थान पर है।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी और अधिकारियों ने समय-सीमा की बैठक के दौरान जिले में मनरेगा के तहत उक्त विशेष उपलब्धि हासिल करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित मनरेगा के अमले को बधाई देते हुए वर्ष 2023-24 में इस ओर बेहतर प्रदर्शन करने उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं इस मौके पर जिले के अंतर्गत मनरेगा में रोजगार के अवसर सृजन हेतु उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और रोजगार सहायकों को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हे निरंतर बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिसके तहत निर्धारित लक्ष्य से अधिक रोजगार सृजन हेतु बड़ेराजपुर ब्लॉक के रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खलारी सतलाल मरकाम को 307 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिये प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 206 प्रतिशत उपलब्धि हेतु तकनीकी सहायक बड़ेराजपुर विनोद नेताम, 260 प्रतिशत उपलब्धि के लिए केशकाल ब्लाक के रोजगार सहायक चिपरेल प्रकाश मातलाम, 200 प्रतिशत उपलब्धि के हेतु तकनीकी सहायक केशकाल हरिदेव मंडावी, 207 प्रतिशत उपलब्धि के लिए तकनीकी सहायक फरसगांव पिंकी ठाकुर, 162 प्रतिशत उपलब्धि हेतु तकनीकी सहायक माकड़ी कंचन सरकार और 143 प्रतिशत उपलब्धि के लिए तकनीकी सहायक कोण्डागांव फूलनसिंह भद्रे एवं 256 प्रतिशत उपलब्धि हेतु माकड़ी के रोजगार सहायक पाथरी सुकन्तीन मरकाम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं ब्लाक में सबसे ज्यादा 142 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु कार्यक्रम अधिकारी केशकाल अभिषेक राठौर सहित रोजगार सहायकों में सर्वाधिक 310 प्रतिशत उपलब्धि के लिए फरसगांव ब्लाक के रोजागर सहायक कोर्रा बड़गांव अमिला नाग एवं कोण्डागांव ब्लाक के रोजगार सहायक ग्राम पंचायत जोबा हरदेव पवार को 321 प्रतिशत उपलब्धि हेतु प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित कर इन सभी का उत्साहवर्धन किया गया।

ज्ञातव्य है कि जिले में वर्ष 2022-2023 के तहत मनरेगा में केशकाल ब्लाक द्वारा निर्धारित लक्ष्य 5 लाख 37 हजार 217 मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध 7 लाख 63 हजार 83 मानव दिवस रोजगार के अवसर सृजित किया गया। इसी तरह बड़ेराजपुर ब्लाक में नियत लक्ष्य 4 लाख 59 हजार 656 मानव दिवस के विरूद्ध 6 लाख 45 हजार 144 मानव दिवस, फरसगांव ब्लाक में निर्धारित लक्ष्य 4 लाख 43 हजार 338 मानव दिवस के विरूद्ध 6 लाख 19 हजार 138 मानव दिवस, माकड़ी ब्लाक में नियत लक्ष्य 4 लाख 47 हजार 200 मानव दिवस के एवज में 5 लाख 17 हजार 150 मानव दिवस तथा कोण्डागांव ब्लाक में निर्धारित लक्ष्य 7 लाख 41 हजार 922 मानव दिवस के विरूद्ध 7 लाख 58 हजार 62 मानव दिवस रोजगार के अवसर सृजित किये गये। जिसमें सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन 142 प्रतिशत केशकाल, 140 प्रतिशत बड़ेराजपुर तथा 139 प्रतिशत फरसगांव ब्लाक द्वारा किया गया है। जिले में मनरेगा के अंतर्गत वनाधिकार पट्टेधारक परिवारों तथा अन्य जॉब कार्डधारक परिवारों को 100 दिवस रोजगार सुलभता की दिशा में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हसिल की गयी है। Approved employment-oriented works are being operated effectively

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button