सेना प्रमुख कमर बाजवा ने की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इमरान खान सरकार के अपदस्थ होने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शरीफ और बाजवा के बीच यह पहली मुलाकात है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान के साथ शरीफ और बाजवा की बैठक संबंधी वीडियो क्लिप भी साझा की।
”बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े पेशेवर मुद्दों पर चर्चा की गई।” प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह के दौरान सेना प्रमुख के उपस्थित नहीं रहने के चलते दोनों के बीच बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। बाजवा के शपथग्रहण में नहीं पहुंचने के बाद सेना और सरकार के रिश्तों को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बाद में स्पष्ट किया था कि जनरल बाजवा अस्वस्थ होने के कारण शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाए थे।
(जी.एन.एस)