कुशीनगर की चीनी को देश-विदेश तक भेजने की बनाई जा रही है व्यवस्था

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील में नए तहसील भवन सहित 451 करोड़ रुपये की 106 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने सीएम योगी आदित्यनाथ खड्डा पहुंचे हैं। सीएम योगी ने तहसील भवन का लोकार्पण किया। तहसील परिसर का भ्रमण करते हुए जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी के मंच पर आते ही जय श्री राम की जय घोष से पूरा पंडाल गूंज उठा। पंडाल में करीब चार हजार लोगों को बैठाने का इंतजाम किया गया था। भीड़ के आगे कार्यक्रम स्थल की जगह कम पड़ गई।जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर जिले के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई हैं। यहां चीनी मिल में एथेनाल बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां की चीनी को देश-विदेश तक भेजने की व्यवस्था बनाई जा रही है। रोजगार के संसाधन दिए जाएंगे ! जिससे बच्चे बाहर के जाने के बजाए अपने ही जिले में रोजगार पा सके।