छत्तीसगढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल की बड़ी रणनीति, 20 हजार गांवों में बनाई जा रही कमेटी, बस्तर में बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियां तेजी से चल रही हैं. पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए राज्य के सभी गांवों में ग्राम समितियां बनाने का फैसला किया है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां कांग्रेस (कांग्रेस) और बीजेपी (बीजेपी) जमीन पर अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी भी संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव पहुंच रही है.इस दौरान आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर से लेकर गांवों तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा गांवों में ग्राम समिति और वार्ड समिति का गठन कर रही है |
छत्तीसगढ़ के 20 हजार से ज्यादा गांवों में बन रही कमेटी
रअसल, दिल्ली पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस छत्तीसगढ़ में नजर आ रहा है. पार्टी लगातार छत्तीसगढ़ में राजनीतिक जमीन तलाशने की पूरी कोशिश कर रही है. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रायपुर और बिलासपुर में दो बड़ी सभाएं की हैं. इसके बाद आने वाले समय में दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में भी पार्टी के बड़े आयोजन होने वाले हैं. इसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं |
15 अगस्त से पहले छत्तीसगढ़ आएंगे
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि अगले महीने 15 अगस्त से पहले बस्तर में आम आदमी पार्टी की एक बड़ी बैठक होने जा रही है. तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन तैयारियां चल रही हैं. वहीं, इससे पहले जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा अभियान चल रहा है. हम प्रदेश के सभी गांवों में आप आदमी पार्टी की ग्राम समितियां बना रहे हैं। अब तक राज्य भर में 4 हजार से अधिक ग्राम एवं वार्ड समितियां गठित की जा चुकी हैं |
इन समितियों में ग्राम समिति, वार्ड समिति सहित सभी समाज प्रमुखों, सभी वर्गों एवं प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जाएगा। एक ग्राम प्रधान होगा, जिसे ग्राम सचिव नियुक्त किया जाएगा. सेक्टर प्रभारी मुख्य भूमिका निभाएंगे। पार्टी ने कहा है कि राज्य के हर गांव में ग्राम समिति बनाने का लक्ष्य है, जल्द ही यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा |
सोशल मीडिया के जरिए पार्टी को मजबूत करने की तैयारी
आम आदमी पार्टी की रणनीति है कि छत्तीसगढ़ के सभी गांवों में उनकी टीम होगी. टीम में गांव के उन युवाओं को भी समूह में शामिल किया जाएगा। जो सोशल मीडिया में एक्टिव रहती हैं. इनके जरिए एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया जा रहा है. इसमें गांव के 50 से 69 लोगों को जोड़ा जा रहा है. इसमें पार्टी नेता शामिल होंगे. इस ग्रुप के माध्यम से ग्राम समितियों को रोजाना आम आदमी पार्टी के अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी |