आचार संहिता लगते ही सीमा से लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात की जाएगी, काले धन और नशे पर नजर रखी जाएगी.
आयकर विभाग रखेगा नजर. 50 हजार रुपये से अधिक का लेन-देन करने और आभूषण व कीमती सामान ले जाते पकड़े जाने पर हिसाब-किताब मांगा जाएगा। इसका विवरण नहीं देने पर इसे जब्त कर लिया जायेगा.
रायपुर: राज्य की सीमा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात की जाएंगी. इस दौरान किसी भी तरह का संदेह होने पर पूछताछ की जाएगी और तलाशी ली जाएगी। बताया जाता है कि जुलाई में मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसी पहले से ही अलर्ट मोड पर काम कर रही है.नाकेबंदी कर दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को रोका जा रहा है। साथ ही तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। अवैध रूप से लाये जा रहे सामान को जब्त किया जा रहा है. हवाला के जरिए पैसा, चांदी और अन्य सामान जब्त किया जा रहा है |
24 घंटे अलर्ट रहेगी टीम
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बॉर्डर से लेकर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार तक विशेष टीमें तैनात की जाएंगी. वह 24 घंटे गतिविधियों पर नजर रखेंगे। आपको बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर 2 करोड़ रुपये कैश और 4 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की गई थी |
बैंकों पर रहेगी नजर
आयकर विभाग बैंकों में होने वाले हर लेनदेन पर नजर रखेगा. 50 हजार रुपये से अधिक का लेन-देन करने और आभूषण व कीमती सामान ले जाते पकड़े जाने पर हिसाब-किताब मांगा जाएगा। इसका विवरण नहीं देने पर इसे जब्त कर लिया जायेगा. हालांकि, बैंक में होने वाले कारोबारी लेनदेन इसमें शामिल नहीं होंगे. लेकिन, तलाशी के दौरान पकड़े जाने पर दस्तावेजी सबूत पेश करना होगा. आपको बता दें कि अगर आप 50 हजार रुपये से ज्यादा के साथ पकड़े जाते हैं तो हिसाब न देने पर आपसे इनकम टैक्स एक्ट के तहत चार्ज लिया जाएगा |
मालवाहकों पर शिकंजा
राज्य और केंद्रीय जीएसटी की टीमें लगातार मालवाहक वाहनों की जांच कर रही हैं। पिछले दो माह में राज्य जीएसटी टीम ने फर्जी आईटीसी बिल और बिना बिल के माल परिवहन कर रहे 130 वाहनों को पकड़ा है. इस दौरान उनसे 1.5 करोड़ रुपये का टैक्स वसूला गया. इसी तरह सेंट्रल जीएसटी टीम ने 70 से ज्यादा वाहनों और फर्म संचालकों पर कार्रवाई कर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व वसूला।
हवाला कारोबारी सक्रिय
आगामी विधानसभा चुनाव में काले धन और असामाजिक तत्वों को किसी तरह रोकने के लिए एएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी थाने के टीआई को वाहनों की चेकिंग और संदिग्धों की जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर एक माह पहले पुलिस ने मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक पिपरमिंट व्यापारी के कब्जे से 11 लाख रुपए और गंज थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपए से अधिक की हवाला रकम जब्त करने में सफलता हासिल की थी.
पकड़ी गई थी साढ़े तीन सौ किलो चांदी
एक दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में एसीसीयू और कोतवाली पुलिस की टीम ने एक कार की डिक्की से 2 करोड़ 77 लाख 52 हजार रुपए से अधिक कीमत की 350 किलो चांदी जब्त की थी. उत्तर प्रदेश के तीन लोगों के कब्जे में. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने मौके पर कार सवार लोगों से चांदी के वैध दस्तावेज पेश करने को कहा तो कार में सवार लोग दस्तावेज पेश नहीं कर सके।