सृजन घोटाले से जुड़ा सहकारी बैंक का तत्कालीन प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता भागलपुर से गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भागलपुर : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार के चर्चित सृजन घोटाले से जुड़े एक सहकारी बैंक के तत्कालीन प्रबंधक अशोक कुमार गुप्ता को भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सीबीआई टीम ने अशोक गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद भागलपुर सदर अस्पताल लाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कराई और साथ पटना ले गई। इधर, करीब 900 करोड़ रुपए के सृजन घोटाले से जुड़े 25 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने वारंट जारी किया है।
इनमें भागलपुर के जिलाधिकारी रहे 1986 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी के.पी रमैय्या भी शामिल है। मार्च 2020 में सीबीआई ने 27 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र अदालत में दाखिल किया था। इसके बाद सीबीआई के वकील की अर्जी पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिनमें से 18 आरोपी विशेष अदालत में हाजिर हो गए। लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी के. पी रमैय्या समेत नौ लोग उपस्थित नहीं हुए। ऐसे लोगों में शंकर प्रसाद, गोलक बिहारी पांडा, आनंद चंद गोगई, अर्जुन दास, सनत कुमार झा बैंक आफ इंडिया और इंडियन बैंक के प्रबंधक है।
(जी.एन.एस)