बिहार सरकार की किसान और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘मौन उपवास’ शुरू करेंगे अश्विनी कुमार चौबे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की कथित किसान और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ ‘‘मौन उपवास” शुरू करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘बीते हफ्ते बक्सर के चौसा में जिस तरह सुरक्षाबलों ने किसानों को बेरहमी से पीटा, उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अमानवीय, किसान विरोधी और गरीब विरोधी चेहरे को बेनकाब कर दिया है।”
उन्होंने आरोप लगाया,‘‘ यह घटना मुख्यमंत्री द्वारा 1300 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट के काम को पूरा करने में बाधा उत्पन्न करने का जानबूझकर किया गया प्रयास था। चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जून के महीने में बिजली संयंत्र का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है इसलिए मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि संयंत्र का काम समय पर पूरा न हो।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रदेश के लोगों के लिए ‘‘समस्या कुमार” है पर वे अपनी समाधान यात्रा में व्यस्त हैं।
(जी.एन.एस)