भयंकर बाढ़ के बीच 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित किए असम बोर्ड ने

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दिसपुर : असम में आई भयंकर बाढ़ के बीच असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) ने आज 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित किए। छात्र आधिकारिक साइट ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।असम में इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में 156107 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 130324 छात्र पास हुए। आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 83.48% रहा है। परीक्षा में कामरूपा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साधना देवी और महिला कॉलेज तिनसुकिया की चेरी गोहेन ने 487 अंकों के साथ टॉप किया है।
वहीं, साइंस स्ट्रीम में 33534 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 30915 छात्र पास हुए। इस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 92.19% रहा है। साइंस में देवमोरोनी एचएस स्कूल के धृतराज बस्तव कलिता ने 491 अंकों के साथ पहला स्थान पर आकर टाॅप किया है। कॉमर्स में इस साल 15199 छात्र शामिल हुए थे, इस स्ट्रीम में 13264 छात्र पास हुए और कॉमर्स का पास प्रतिशत 87.27% है।परीक्षा में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कछार के सागर अग्रवाल 482 अंक के साथ टॉप किया है।
(जी.एन.एस)