‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यों और बेहतर उपलब्धियों के लिए चूरू जिले को पुरस्कार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। चूरू जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ सिहाग को गुरुवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित लोकसेवा दिवस के अवसर पर समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत जिले में हुए उत्कृष्ट कार्यों और बेहतर उपलब्धियों के लिए चूरू जिले को मिले इस पुरस्कार के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जिला कलेक्टर को 20 लाख रुपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह पुरस्कार जिले में विकसित खेल केन्द्रों, खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक, महिला खिलाड़ियों, पैरा खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व, फिट इंडिया-खेलो इंडिया में जिला प्रशासन द्वारा किये गये नवाचार में युवा खिलाड़ियों की व्यापक स्तर पर भागीदारी के लिए दिया गया है।