भारत-पाकिस्तान के फैंस के लिए बुरी खबर, बारिश के कारण मैच रद्द
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका. यह मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.
खेल: एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। यह मैच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। टीम इंडिया की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास है, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम संभाल रहे हैं. पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की शुरुआत जीत के साथ की है. वहीं टीम इंडिया का यह पहला मैच था. लेकिन ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया
हार्दिक पंड्या-इशान किशन ने जीता फैन्स का दिल
हार्दिक पंड्या और इशान किशन ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की. ईशान ने 81 गेंदों में 82 और पंड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर दिया.
ASIA CUP 2023. India vs Pakistan – No Result https://t.co/B4XZw382cM #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
Delay in Resumption!
it's raining 🌧️ in Pallekele and the wait continues for resumption of play! ⌛️
Stay Tuned for more updates!
Scorecard ▶️ https://t.co/hPVV0wT83S#AsiaCup2023 | #TeamIndia | #INDvPAK pic.twitter.com/bH7UOYydJH
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
टीम इंडिया की पारी 266 रनों पर ढेर हो गई
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पंड्या ने 87 रन और इशान किशन ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी ने 4 और नसीम शाह-हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए।
टीम इंडिया ने 9वां विकेट खोया
टीम इंडिया ने 261 रन पर अपना 9वां विकेट खो दिया है. कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हुए.