नक्सली एरिया कमांडर बीडियो कोड़ा और उसकी प्रेमिका लगी पुलिस के हाथ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंगेर : बिहार की मुंगेर जिला पुलिस ने नक्सली एरिया कमांडर बीडियो कोड़ा और उसकी प्रेमिका पोली कुमारी को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक जे. जाला रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (जमालपुर) ने पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिसरख थाना क्षेत्र से बीडियो कोड़ा और उसकी प्रेमिका पोली कुमारी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बीडियो कोड़ा के विरूद्ध विभिन्न 17 आपराधिक मामले तथा पोली कुमारी के विरूद्ध तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीडियो कोड़ा पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर मंडल कारा भेज दिया गया। बीडियो कोड़ा मुंगेर जिले के लड़ैयाटांढ़ थाना क्षेत्र के पैसरा गांव और पोली कुमारी लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव की रहने वाली है।
(जी.एन.एस)