रायपुर आने से पहले मैक्सवेल, स्मिथ समेत 6 खिलाड़ी अचानक टीम छोड़कर लौटे! आज ये होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में 6 बड़े बदलाव, मैक्सवेल समेत इन वर्ल्ड कप स्टार खिलाड़ियों की वतन वापसी

रायपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाना है, यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इससे पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं टीम इंडिया आज भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी ताकि सीरीज अपने नाम कर सके. लेकिन मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
6 खिलाड़ी सीरीज के बीच में ही अपने देश लौट गए
ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 खिलाड़ी सीरीज के बीच में ही अपने देश लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ-ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। 6 खिलाड़ियों के अपने वतन लौटने के बाद आज ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। अब टीम में विकेट कीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, बेन द्वारशुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
स्टीव स्मिथ-ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिश और सीन एबॉट को फिलहाल आराम दिया गया है, जिसके चलते वो अपने देश लौट गए हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ अभी ऑस्ट्रेलिया को तीन और मैच खेलने हैं।