वोटिंग से पहले धमतरी में नक्सलियों ने दो जगहों पर किया IED ब्लास्ट, जवानों ने पोलिंग सेंटर और गांव को घेरा.
गुरुवार की सुबह बोराई थाने से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कारीपानी में नक्सली बैनर पोस्टर चिपकाया गया था, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. 15 नवंबर की सुबह नक्सलियों ने इलाके के फरसियां निरबेड़ा, चंदनबहरा और सांकरा गांव में बैनर-पोस्टर चिपकाया था.
धमतरी: मतदान से पहले उन्होंने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल संवेदनशील इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से गुरुवार दोपहर नक्सलियों ने ग्राम पंचायत खल्लारी-गाताबहरा और मादागिरी तिराहे के पास दो स्थानों पर आईईडी ब्लास्ट किया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल संवेदनशील ग्राम खल्लारी के मतदान केंद्र में मतदान कराने के लिए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी धमतरी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री के स्ट्रांग रूम से मतदान सामग्री लेकर गुरुवार सुबह से रवाना हुए। पोलिंग पार्टियां सुरक्षित मतदान केंद्र खल्लारी पहुंच गईं, लेकिन कुछ देर बाद नक्सलियों ने खल्लारी-गतबाहरा और मादागिरी चौराहे के पास सड़क किनारे दो जगहों पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया. हालांकि, इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ |
मौका-मुआयना और जांच के बाद
इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गयी है.नक्सलियों ने मतदाताओं में दहशत फैलाने और मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद मतदान केंद्र खल्लारी और गांव को पूरी तरह से फोर्स के जवानों और पुलिस ने घेर लिया है. मतदान दल सुरक्षित केंद्र में है. यहां सुबह से वोटिंग शुरू हो जाएगी. घटना के बाद बल के जवान और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना और जांच के बाद इलाके में सर्चिंग तेज हो गई है |
कारीपानी से निकाले गए बैनर-पोस्टर
ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की सुबह बोराई थाने से 10 किमी दूर ग्राम कारीपानी में नक्सली बैनर पोस्टर चिपकाया गया था, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. 15 नवंबर की सुबह नक्सलियों ने इलाके के फरसियां निरबेड़ा, चंदनबहरा और सांकरा गांव में बैनर-पोस्टर चिपकाया था. पिछले तीन दिनों से लगातार इलाके में बैनर-पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं, ताकि मतदाताओं और वोटिंग को प्रभावित किया जा सके. सैनिक और पुलिस सुरक्षाके बीच क्षेत्र में मतदान के लिए सभी प्रक्रियाएं निरंतर जारी है। दो जगह आइईडी ब्लास्ट की घटना का फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन क्षेत्र में पदस्थ जवानों ने इसकी जानकारी दी है।