'वेलकम 3' का दिलचस्प टीजर आया सामने, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर अक्षय ने मोस्ट अवेटेड फिल्म वेलकम 3 का टीजर रिलीज किया है। वेलकम फिल्म बॉलीवुड की टॉप कॉमेडी फिल्मों में से एक रही है।

मनोरंजन: वेलकम 3 टीजर अक्षय कुमार हर साल अपनी कई फिल्में लेकर आते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से अक्षय की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं। हालांकि, कुछ समय पहले रिलीज हुई ‘ओएमजी 2’ हिट फिल्म साबित हुई है। इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, अब एक बार फिर अक्षय अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। आज अक्षय अपना जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर उन्होंने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर रिलीज किया है. ‘वेलकम’ फिल्म बॉलीवुड में टॉप पर है टाॅप काॅमेडी फिल्मों में से एक रही है।
एक साथ नजर आएंगे कई सितारे
फिल्म ‘वेलकम’ के पहले दो पार्ट हिट रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की घोषणा की थी. अब फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. ‘वेलकम 3’ का आधिकारिक शीर्षक ‘वेलकम टू द जंगल’ है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार और रवीना टंडन लंबे समय बाद एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जिसमें 24 एक्टर्स ने कैपेला परफॉर्म किया हो।
इस दिन रिलीज होगी
वेलकम 3. रिलीज हुए टीजर में सभी सितारे आर्मी ड्रेस पहने और हाथों में बंदूकें थामे नजर आए. इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट ‘वेलकम 3’ का टाइटल सॉन्ग गाती नजर आ रही है। बीच-बीच में सभी फनी एक्टिविटीज भी कर रहे हैं. रवीना टंडन भी बार-बार अक्षय कुमार को टोकती हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी फिरोद नाडियाडवाला और ज्योति देशपांडे ने ली है. टीजर शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी |