अमेरिका में अगवा किए गए परिवार के 4 सदस्यों की हत्या पर भगवंत मान ने दुख जताया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : अमेरिका के कैलिफोर्निया में टांडा के गांव हरसीपिंड से संबंधित अगवा किए गए परिवार के 4 सदस्यों की हत्या पर सी.एम. भगवंत मान ने दुख जताया है। इस मामले को लेकर उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उच्च स्तरीय जांच करवाने की भी अपील करते हुए ट्वीट किया है।
सी.एम. मान ने ट्वीट कर कहा है कि ”कैलिफोर्निया में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। ये खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं… साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं।”
(जी.एन.एस)