भगवंत मान सरकार के 50 दिन पूरे
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लुधियाना : पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी में महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़ियां के जन्म दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। उन्होंने महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया के जन्म दिवस मौके पर संबोधन करते कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह के हाथों अमृत छकने वाले और बाबा बंदा बहादुर की फौज के साथ सहयोग करने वाले बाबा जस्सा सिंह रामगढिया बहुत बहादुर थे और बहादुरी उन्हें विरासत में मिली थी। उन्होंने कहा कि हमारा विरसा महान योद्धाओं की बहादुरी के साथ भरा हुआ है।
भगवंत मान ने कहा कि जब भी लुटेरे दिल्ली लूटने के लिए आते थे तो पंजाब में बसते हमारे बुजुर्गों को उनके साथ 2बार लड़ना पड़ता था। एक बार जब वह दिल्ली लूटने जाते थे और दूसरी बार जब वह दिल्ली लूट कर वापस जाते थे। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने हमेशा जुल्मों के खिलाफ लड़ाई लड़ी हैं। जुल्मों के खिलाफ लड़ाई आज भी जारी है पर फर्क सिर्फ इतना है कि आज अपने लूट रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 50 दिनों के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से 26,454 नौकरियों का इश्तिहार जारी किया गया है और यह पहले भी हो सकता था। उनकी सरकार लोक हित्त के फैसले ले रही है और आने वाले दिनों में बजट सैशन आएगा, तब भी कई फैसलों को लागू किया जाएगा। इस मौके पर भगवंत मान की तरफ से अपने विरोधियों पर भी खूब निशाने साधे गए।
हारे हुए नेता सरकारी कोठियां छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। 25 सालों बाद एक सरकारी कोठी खाली कराई गई है। यदि सरकार सब काम कर देती तो उन्हें और अरविंद केजरीवाल को राजनीति में आने की क्या जरूरत थी। भगवंत मान ने कहा कि महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़ियां को शच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब उनके डाले रास्ते पर चलें। सरकार कृषि को लेकर भी बड़े फैसले ले रही हैं और इसके लिए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के माहिरों के साथ रोज मीटिंग हो रही हैं।
(जी.एन.एस)