मोहल्ला क्लीनिकों का निरिक्षण करने दिल्ली जायेंगे भगवंत मान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान कल यानी सोमवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह दिल्ली सी.एम. अरविंद केजरीवाल के साथ सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दिल्ली में किए गए विकास कार्यो का जायजा लेंगे। विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि पंजाब में वर्ल्ड क्लास स्कूल व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे इसी के चलते वह दिल्ली दौरे पर जाकर ‘आप सरकार’ द्वारा किए गए उल्लेखनीय सुधार को देखेंगे। गौरतलब है कि 18 अप्रैल को भगवंत मान दिल्ली दौरे पर जाने वाले थे पर कुछ कारणों की वजह से यह दौरा रद्द कर दिया गया था।
(जी.एन.एस)