भगवंत मान की गर्वोक्ति : अंग्रेज भी यहां नौकरियां मांगने आएंगे
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बठिंडा : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज बठिंडा में महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पहली कॉन्वोकेशन में पहुंचे। इस मौके उनके साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटने उपरांत अपने संबोधन दौरान भगवंत मान ने कहा कि वह ऐसी प्लानिंग कर रहे हैं कि अंग्रेज भी यहां नौकरियां मांगने के लिए आएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि लड़कियों में टेलेंट की कोई कमी नहीं है।
जब विद्यार्थियों को डिग्री दी जाती है तो वह दिन विद्यार्थियों के लिए बेहद खुशी का होता है परन्तु उससे अगले ही दिन विद्यार्थियों का संघर्ष शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि कई बच्चों को डिग्रियां हासिल करके भी नौकरियों के लिए धक्के खाने पड़ते हैं। आईलेट्स का जिक्र करते उन्होंने कहा कि वह ऐसे बच्चों को भी जानते हैं जो पी.एच.डी., एम.बी.ए. करके आईलेट्स कर रहे हैं।
अब तो यूनिवर्सिटियों में बच्चे ही नहीं आ रहे हैं क्योंकि 12वीं के बाद बच्चे आईलेट्स करके विदेशों को जा रहे हैं। ऐसीं यूनिवर्सिटियों को परमोट करने की जरूरत है जो कोई बेरोजगार नहीं पैदा करती, जो कोई एक शिक्षित टेक्निकली एजुकेशन विद्यार्थी पैदा करती हैं। बच्चों को डिग्री मुताबिक काम मिले, उसके लिए इंडस्ट्री को भी परमोट किया जा रहा है।
(जी.एन.एस)