भारत बायोटेक ने कुछ अस्पतालों में कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक भेजी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नयी दिल्ली : कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने कहा कि भारत बायोटेक ने कुछ अस्पतालों में अपने इंट्रानेजल कोविड-19 टीके की तीन लाख खुराक भेजी। वह एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जिसमें विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय (यूडब्ल्यू)-मैडिसन ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट (जीएचआई) और एला फाउंडेशन के बीच पहली बार यूडब्ल्यू-मैडिसन वन हेल्थ की स्थापना के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। वैक्सीन अब CoWIN पर उपलब्ध है और इसकी कीमत निजी बाजारों के लिए 800 रुपये और भारत सरकार और राज्य सरकारों के लिए 325 रुपये है।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत बायोटेक वैक्सीन के निर्यात पर विचार कर रहा है, कृष्णा एल्ला ने कहा कि कुछ देश और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां इंट्रा-नेजल वैक्सीन के लिए कंपनी से संपर्क कर रही हैं। बेंगलुरु में यूडब्ल्यू-मैडिसन वन हेल्थ सेंटर के 2023 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा- यह भारत के लिए नए टीकों के विकास और उत्पादन को आगे बढ़ाएगा। इसके अलावा, साझेदारी विषयों और भौगोलिक सीमाओं में सहयोग को सक्षम करेगी, भारतीय छात्रों और शोधकर्ताओं को UW विशेषज्ञता और प्रशिक्षण तक पहुंच प्रदान करेगी और भारत में अनुसंधान क्षमता का निर्माण करेगी।