केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अंतिम चरण में

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
केरल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण की बृहस्पतिवार सुबह शुरुआत की।
पदयात्रा यहां चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से फिर से शुरू हुई जो लगभग 8.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वाझिकदावु में सीकेएचएस मणिमूली पहुंचेगी।
(जी.एन.एस)