भोपाल के सुभाष नगर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'भोपाल मेट्रो ट्रायल रन का उद्घाटन' किया
भोपाल मेट्रो के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर डिपो से मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया.
भोपाल: भोपाल मेट्रो के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुभाष नगर डिपो से मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस मेट्रो से सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक यात्रा की। इस दौरान मेट्रो की तकनीकी टीम और अधिकारी भी साथ रहेंगे |
भोपाल तैयार
मिलेगी रफ्तारमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आज भोपाल मेट्रो ट्रायल रन का करेंगे शुभारंभ@OfficialMPMetro#MamaKiMetro #MetroInBhopal #JansamparkMP pic.twitter.com/uszjdA2JNW
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 3, 2023
बता दें कि ट्रायल रन के मद्देनजर प्रायोरिटी कॉरिडोर और इसमें पड़ने वाले स्टेशनों को सजाया गया है
ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर और आरकेएमपी स्टेशन के बीच ही होगा। हालांकि, इस दौरान केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी. मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे सुभाष नगर मेट्रो डिपो से मेट्रो को अंतिम ट्रायल रन के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले वह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.यहां से वह मेट्रो में सवार होकर रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचेंगे और यहां मीडिया से रूबरू होंगे।
दुल्हन की तरह सजाए गए स्टेशन
मेट्रो पांच स्टेशनों से होकर गुजरेगी, लेकिन फोकस स्टेशन सुभाष नगर और आरकेएमपी हैं। मुख्यमंत्री चौहान सुभाषनगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होंगे और आरकेएमपी स्टेशन पर उतरेंगे। इसलिए इन दोनों स्टेशनों को चमकाया गया है. सुभाषनगर स्टेशन पर एस्केलेटर, सीढ़ियां और फुटओवर ब्रिज का काम पूरा हो गया। सोमवार को यहां रेड कारपेट बिछाया गया. मेट्रो कोच और स्टेशनों को फूलों से सजाया जा रहा है. वहीं डिपो में एक बड़ा गुंबद बनाया गया है. जहां होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।