तेजी से बढ़ते जलवायु परिवर्तन को रोकने में बरती जा रही ढिलाई के विरोध में निकाला साइकिल जुलूस
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज | NHF अजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर युनियन, एशियन पीपुल्स मूवमेंट ऑन डेब्ट एंड डेवलपमेन्ट (ए०पी०एम०डी०डी०) के संयुक्त राष्ट्रव्यापी आवाह्न पर प्रयागराज में आजाद हाकर्स स्ट्रीट वेन्डर युनियन द्वारा कटरा मार्केट सिविल लाइन्स में तेजी से बढ़ते जलवायु परिवर्तन को रोकने में बरती जा रही ढिलाई के विरोध में साइकिल जुलूस निकाला। इस अवसर पर रवि शंकर द्विवेदी ने डीजल पेट्रोल गैस कोयला के साथ खतरनाक धुंए का उत्सर्जन करने वाली कम्पनियो द्वारा प्रदूषण हमारी सांसो में घुल रहा। श्याम सूरत पाण्डे मो० अनस एहसान संदीप वक्ताओं ने क्लाइमेट जस्टिस, पेरिस समझौते को तत्काल अमल में लाने, फॉसिल फ्यूल का प्रयोग बंद करने, प्लास्टिक पर पाबंदी लगाने,औषधीय गुणों के पौधे तथा वृक्ष लगाने, सार्वजनिक यातायात को बढ़ावा देने जैसे गंभीर मुद्दों पर बल देते हुए सरकारों तथा आमजन को भविष्य बचाने हेतु साथ आने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी ने की झ्स दौरान पटरी दुकानदारो ने स्लोगन प्रिंटेड टी शर्ट और टोपी पहन कर साइकिल जुलूस निकाला।
(जी.एन.एस)