भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना में लगा बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद : तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, पिछले चार वर्षो से लगातार मुझे अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय भूमिका में मुझे नजरअंदाज किया गया और कम आंका गया। उन्होंने एक पत्र के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया।