बड़ा फैसला : छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूली बच्चों के कार्यक्रम पर रोक

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस बार प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूली बच्चों के कार्यक्रम पर रोक लगा दी। पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया था। इस बार फिर से कोरोना वायरस डराने लगा है यही वजह है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सभी शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायगा। छत्तीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार 3 अगस्त को प्रदेश में 501 नए मरीजों में की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश भर में कोरोना के कुल 11,67,517 मामले हो गए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। हालांकि 11 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर पहुंचे हैं।
(जी.एन.एस)