सीआईएसफ और दिल्ली एफसी की बड़ी जीत, भोला की हैट्रिक
नयी दिल्ली
डीएसए प्रीमियर लीग में सीआईएसफ और दिल्ली एफसी ने बड़े अंतर से अपने अपने मैच जीत कर पहले लेग का शानदार समापन किया। आंबेडकर स्टेडियम मैदान में आज खेले गए एकतरफा मैचों में सीआईएसफ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को 5- 0 से और डीएफसी ने इंडियन एयर फोर्स को 4-1 से परास्त किया।
दिन का आकर्षण सीआईएसएफ के स्टार स्ट्राइकर भोला नाथ सिंह की शानदार हैट्रिक रही। पवन प्रताप और आदित्य ने एक एक गोल बांटे। हालांकि सीआईएसफ ने पूरी तरह मैच पर पकड़ रखी लेकिन फ्रेंड्स यूनाइटेड की अग्रिम पंक्ति ने आसान मौके गंवा कर टीम की हार को बड़ा किया। प्लेयर ऑफ द मैच भोला नाथ के सभी गोल दर्शनीय थे। प्रतिद्वंद्वी रक्षक उसे पकड़ने में पूरी तरह नाकाम रहे।
दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली एफसी ने लंबे समय बाद ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतरी एयर फोर्स को जरा भी नहीं टिकने दिया और पराजित टीम की हार का सिलसिला बरकरार रहा। आरिस खान, कुंतल पाकीरा , सीमन थांग और ल्यूमिनी थांग हॉकीप ने विजेता टीम के गोल जमाए। एयर फोर्स का गोल सैमुएल वान लालपेका ने किया। पहले लेग में खेले 11 मैचों के बाद सीआईएसएफ 26 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। दिल्ली एफसी के 22 अंक हैं। फ्रेंड्स यूनाइटेड के 14 और एयर फोर्स के मात्र सात अंक हैं।