बिहार-सहरसा में मुख्यमंत्री नीतीश ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, ‘विकास कार्यों का किया गया प्रस्तुतीकरण’

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में प्रमंडलीय सभागार (कोशी प्रमंडल), सहरसा में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह सहरसा जिला के प्रभारी मंत्री श्रीदिलीप कुमार जायसवाल, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री रत्नेश सादा, सांसद श्रीदिनेश चंद्र यादव, विधायक श्री आलोक रंजन, विधायक श्री गुंजेष्वर शाह, विधायक श्री यूसूफसलाहउद्दीन, विधान पार्षद श्री ललन सर्राफ, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती किरण देवी, नगरनिगम की महापौर श्रीमती बैन प्रिया, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्रीदिवांकर सिंह, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री चंद्रदेव मुखिया, मुख्यमंत्रीके प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, विभिन्न विभागों केअपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, कोशी प्रमंडल के आयुक्त श्री राजेश कुमार, कोशीप्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा श्री दीपकवर्णवाल, सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम सेमुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा तथा पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार बैठक से जुड़े थे।

मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें –
०- तिलावे नदी का उड़ाही किया जायेगा, इससे नदी के जलस्तर में सुधार होगा तथाभूजल स्तर बढ़ेगा। साथ ही शहर की जलनिकासी में सहूलियत होगी।
 सहरसा नगर निगम क्षेत्र में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का विकास किया जायेगा, इससे शहरी क्षेत्र में जलनिकासी की सुविधा प्राप्त होगी तथा बरसात के दिनों में लोगोंको जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
 मां उग्रतारा धाम क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा, इससेश्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
 जिला मुख्यालय में प्रमंडल स्तरीय खेल परिसर का विकास किया जायेगा, इससे खेलोंको बढ़ावा मिलेगा।
 सहरसा शहर में बंगाली बाजार रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जायेगा, इससे लोगोंको काफी सुविधा होगी तथा जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
 सत्तर कटैया प्रखंड के औकाही गाँव से चैनपुर होते हुये कोपरिया तक वाटर चैनल की उड़ाही किया जायेगा, इससे जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी।
 सहरसा जिले में बनमा इटहरी तथा सत्तर कटैया प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचलकार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।
 सहरसा शहर में वर्तमान हवाई अड्डे पर छोटे विमानों के संचालन हेतु उड़ान योजना मेंइसे सम्मिलित करने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा। इन सभी कामों को जल्द ही कैबिनेट की भी स्वीकृति दे दी जाएगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button