धान के खेत में मिला मानव कंकाल, क्षेत्र में मच गया हडकम्प

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम शेषपुर टुटरु में धान के खेत में मिला मानव कंकाल। क्षेत्र में हडकम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर लपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारयण सिंह पुलिस उपाधीक्षक रामनगर बीनू सिंह प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा अवधेश सिंह आदि मौके पर पंहुच कर कंकाल को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सूचना पर पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया।बताते चलें कि थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम शेषपुर टुटरु में रामसजीवन यादव टटेरवा मजरे परसा मजदूरों के साथ धान कटवा रहे थे तभी खेत में कंकाल दिखाई पडा ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने कंकाल व उसके पास पडे लडकी के कपडे फटी हुई बोरी बरामद कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
(जी.एन.एस)