अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ की सगाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : दिसंबर महीने में बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर दूसरी बड़ी खुशी सामने आई है। अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ सगाई कर ली है। अनंत और राधिका की रिंग सेरेमनी राजस्थान के उदयपुर स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई।
दोनों की पहली तस्वीर सामने आ गई है। मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की सगाई बहुत ही सादगी के साथ की। राधिका बहुत जल्द अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएगी। हालांकि अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इस खुशखबरी की पुष्टि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के ग्रुप प्रेसिडेंट परिमल नाथवानी ने की। परिमल नाथवानी ने ट्विटर पर लिखा, “नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में उनके रोका समारोह के लिए प्रिय अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई। भगवान श्रीनाथ जी का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे।
(जी.एन.एस)