रायपुर के हटकेश्वर महादेव मंदिर में लगेगा महाशिवरात्रि मेला

 

रायपुर

राजधानी में खारुन नदी के किनारे स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर मिनी काशी के रूप में प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर के चारों ओर मेला जैसा माहौल रहेगा। हजारों श्रद्धालु महादेव का दर्शन करने पहुंचेंगे।

ऐतिहासिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करके मेला घूमने का आनंद लेंगे। मंदिर के गर्भगृह के बाहर ढलावदार पात्र में जल अर्पित करने की व्यवस्था रहेगी। मुख्य द्वार पर पात्र में डाला गया जल गर्भगृह के भीतर शिवलिंग पर अर्पित होगा। विविध मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर तक जलाभिषेक के पश्चात शाम को महाकाल और अर्ध्यनारीश्वर के रूप में शिवलिंग का शृंगार किया जाएगा। अनेक मंदिरों से भोलेबाबा की बरात निकाली जाएगी। बरात में भूत, प्रेत, देवी-देवता का रूप धारणकर श्रद्धालु शामिल होंगे।

फूलों से होगा शृंगार

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी को महादेवघाट में हटकेश्वर महादेव शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया जाएगा। 26 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती की जाएगी। सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है। शाम को भांग, धतूरे, चंदन का लेप करके मनमोहक शृंगार किया जाएगा।

नहरपारा केलकर बाड़ी स्टेशन रोड स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के पं. नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भोलेनाथ की बरात निकाली जाएगी। श्रद्धालु भूत, प्रेत, देवगणों का रूप धारण करेंगे। शाम को महाआरती की जाएगी।

राजीव नगर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व आज से

भारत गृह निर्माण सहकारी समिति राजीव नगर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व 25 फरवरी को सुबह 11 बजे अखंड रामायण पाठ से प्रारंभ होगा। संस्था अध्यक्ष ललित कुमार जीवनलाल सिंघानिया ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह चार बजे रूद्रीपाठ, महाभिषेक संपन्न होगा।

11:30 बजे से महाभंडारा प्रसादी होगी। 12:30 बजे अखंड रामायण पाठ की समाप्ति होगी। शाम पांच बजे सहस्त्रधारा अभिषेक, सात बजे शृंगार महाआरती की जाएगी। 27 फरवरी को सुबह 11 बजे हवन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

योगेश्वर महादेव मंदिर में आज से शिवरात्रि

संत कंवर राम नगर (कटोरा तालाब) समिति के मनोहर चंदनानी एवं प्रेम प्रकाश मध्यानी ने बताया कि दो दिवसीय शिवरात्रि का शुभारंभ 25 फरवरी को रात्रि 10 जागरण, भजन कीर्तन से होगा। 26 को सुबह चार अभिषेक, गुप्त आरती के बाद शिव दर्शन मार्ग खोला जाएगा। शाम सात बजे आरती पश्चात रात्रि आठ बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 12 बजे पल्लव, अरदास एवं भोलेनाथ की परिक्रमा की जाएगी।

सुरेश्वर महादेव पीठ में 20 फीट ऊंची त्रिशूल की होगी स्थापना

कचना रोड स्थित श्री सुरेश्वर महादेव पीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि सुबह पांच बजे से बाबा भोलेनाथ का पंचामृत, गन्ना रस, सरसों तेल, फलों का रस से अभिषेक किया जाएगा। वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर से त्रिशूल यात्रा निकाली जाएगी।

दोपहर को 20 फीट का त्रिशूल स्थापित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कटरे एवं रायपुर महानगर संयोजक विजेंद्र वर्मा ने सनातनियों से भगवा वस्त्र पहनकर शामिल होने की अपील की है।

बूढ़ेश्वर मंदिर में औषधि से अभिषेक भस्म आरती

बूढ़ातालाब के समीप स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर में सुबह भस्म आरती की जाएगी। मंदिर के बाहर पात्र में जल अर्पित किया जाएगा जो शिवलिंग पर अर्पित होगा। शाम चार बजे शृंगार के लिए पट बंद हो जाएगा। शिवलिंग का शृंगार फूलों, भांग, धतूरा का लेपण करके किया जाएगा।

रात्रि आठ बजे आरती एवं 11:30 बजे से महानिशा पूजा शुरू होगी जो सुबह 5:30 बजे तक चलेगी। रात्रि के चार प्रहर में चार बार 24 प्रकार के द्रव्य औषधि से अभिषेक किया जाएगा। दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, स्वर्ण जल, रजत जल, कुशा जल, सुगंधित द्रव्य, केसर दूध, 11 प्रकार के फलों का रस एवं भस्मी से अभिषेक किया जाएगा।

43 पारद शिवलिंग श्रीयंत्र

प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अघोर पीठ श्रीधाम सुमेरु मठ औघड़नाथ दरबार के पीठाधीश्वर प्रचंड वेगनाथ ने बताया कि 43 पारद शिवलिंगों से युक्त श्रीयंत्र मंदिर में सुबह से रात तक विविध पूजा अनुष्ठान किया जाएगा।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button