प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस आमने सामने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 11 और 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस आमने सामने हैं क्योंकि दोनों ही दल इसका श्रेय लेना चाहते हैं। वाईएसआरसी नेतृत्व प्रधानमंत्री के विशाखापत्तनम के दौरे के जरिए मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के मोदी से ‘‘करीबी संबंध” दिखाना चाहता है। दूसरी ओर, मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी अपने पुराने मित्र भाजपा से फिर से गठजोड़ करना चाहती है।
प्रधानमंत्री 11 नवंबर की रात विशाखापत्तनम पहुंचेंगे और अगले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। हालांकि उनके कार्यक्रमों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वाईएसआरसी का दावा है कि प्रधानमंत्री की यात्रा ‘‘पूरी तरह से एक सरकारी कार्यक्रम” है लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया है।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने वाईएसआरसी के सांसद वी. विजयसाई रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अगर यह एक सरकारी कार्यक्रम है तो सत्तारूढ़ पार्टी का सांसद इसकी घोषणा क्यों कर रहा है? आखिर उन्हें यह घोषणा करने की जरूरत क्यों है कि प्रधानमंत्री की जनसभा में लाखों लोग हिस्सा लेंगे? उन्हें नाटक बंद करना चाहिए।”
विजयसाई रेड्डी ने इसका स्पष्ट खंडन करते हुए कहा, ‘‘विभिन्न लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री की दो दिवसीय यह यात्रा एक आधिकारिक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री 12 नवंबर को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह सात अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।”
(जी.एन.एस)