बीजेपी को महंगाई से कोई लेना-देना नही, उसे फ़िक्र सिर्फ गांवों के नाम बदलने की
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दिल्ली : कांग्रेस नेता व पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल नें कहा कि बीजेपी को महंगाई से कोई लेना-देना नही है, पेट्रोल-डीजल के रेट और खाने पीने की चीजों के रेट रोजाना लगातार बढ रहे हैं, महंगाई से गरीब लोगों का जीना दूभर हो गया है और लोगो की आमदनी घट रही है व बेरोजगारी बढ रही है |
दिल्ली नगर निगम व केंद्र में बीजेपी का शासन है, बारिश का मौसम आने वाला है जिसके कारण दिल्ली में हर साल वाटर लागिंग की समस्या होती है उसपर कोई ध्यान नही है, नालियों की सफाई नही हो रही है, जगह-जगह गंदगी फैली रहती है, कूडे के ढेर में आग लग रही है, पहले गाजीपुर लैंडफिल में आग लगी थी अब भलस्वा लैंडफिल में आग लगी हुई है जिसके कारण लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है, लोग बीमार पड रहे है और इसके साथ-साथ क्राइम पर कोई नियंत्रण नही है |
श्री जिंदल नें आगे बताया कि बीजेपी धर्म की राजनीति कर रही है, लोगों का ध्यान भटकाने के लिये जाति व धर्म के नाम पर लोगो को लडाया जा रहा है, लोगो को गुमराह कर दंगे फसाद करवाये जा रहे है और अब दिल्ली के गांवो का नाम बदलने का शगुफा छोडकर लोगो का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याओं से भटकाया जा रहा है | सरकार को दिल्ली के विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिये ना कि धर्म के नाम पर गांवो का नाम बदलने की साजिश के तहत सामुदायिक सद्भाव को बिगाडने का प्रयास नही किया जाना चाहिये |
हम सरकार से मांग करते है कि पेट्रोल-डीजल के रेट के रेट घटाये जाये, रोजाना बढती महंगाई पर कंट्रोल किया जाये और लोगो को रोजगार के साधन मुहैया कराये जाये व क्राइम पर कंट्रोल किया जाये और दिल्ली में अमन चैन रहे सरकार का यह प्रयास होना चाहिये |