छत्तीसगढ़ के इस जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कुछ हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
बीजेपी नेता बिरजू ताराम का नाम नक्सलियों की हिट लिस्ट में था. पिछले महीने पुलिस एक नक्सली को जबलपुर से गिरफ्तार कर कांकेर लाई थी. उसका तार मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से जुड़ा था।
राजनांदगांव. जिले के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में शुक्रवार देर शाम भाजपा नेता बिरजूराम ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हथियार से लैस कुछ लोगों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया |
घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है
हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अभी तक घटना स्थल पर नहीं पहुंची है. गौरतलब है कि 2009 में विधानसभा चुनाव के ठीक बाद नक्सलियों ने बीजेपी प्रत्याशी दरबार सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी |
नक्सलियों की हिट लिस्ट में था नाम
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता बिरजू ताराम का नाम नक्सलियों की हिट लिस्ट में था. पिछले महीने पुलिस एक नक्सली को जबलपुर से गिरफ्तार कर कांकेर लाई थी. उसका तार मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले से जुड़ा था। इसलिए यहां से पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने कांकेर गई थीं. बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस को एक डायरी भी बरामद हुई है. जिसमें बिरजूराम ताराम का नाम हिट लिस्ट में था |