मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बनाया जीत का मेगाप्लान, विधायकों में मची खलबली!
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. लेकिन बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी 40 मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करने और राज्य में दोबारा सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतर रही है. 2018 की गलतियों से सबक लेते हुए बीजेपी ने इस बार अपनी चुनावी रणनीति बदल दी है |
सत्ता विरोधी लहर से ऐसे निपटेगी बीजेपी
इस बार एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य दिग्गज नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारा गया है, वहीं दूसरी तरफ सत्ता विरोधी माहौल को कमजोर करने के लिए पार्टी ने ये फैसला लिया है. 40 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काटे. तैयारी कर ली है |
बीजेपी ने कराया विधायकों का सर्वे
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने राज्य की प्रत्येक विधानसभा सीट पर जीत-हार के समीकरण और मौजूदा विधायकों की सक्रियता, लोकप्रियता, उम्र, जनाधार और जीतने की क्षमता को लेकर विभिन्न स्तरों पर बड़े पैमाने पर सर्वे कराया है. विधायक।पार्टी ने मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए नेताओं और खासकर विधायकों को मैदान में उतारकर हर विधानसभा सीट की जमीनी जानकारी जुटाई है और इसी आधार पर पार्टी ने बड़े पैमाने पर अपने मौजूदा विधायकों को बदलने का फैसला किया है।
युवाओं को मिलेगा मौका
सूत्रों के मुताबिक, इस बार पार्टी अपने 40 से ज्यादा मौजूदा विधायकों की जगह युवा और नए चेहरों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है ताकि वे सत्ता विरोधी लहर को हराकर उन सीटों पर दोबारा जीत हासिल कर सकें।
हालांकि, जिन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया है उनमें कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो 75 साल की उम्र पार कर चुके हैं. आपको बता दें कि 2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस से थोड़ा ज्यादा वोट पाने के बावजूद राज्य में सिर्फ 109 सीटें ही जीत सकी थी. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवारों ने 114 सीटों पर जीत हासिल की |
2018 में क्या थी स्थिति
2018 में बीजेपी को मध्य प्रदेश में 41.02 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस को बीजेपी से थोड़ा कम 40.89 फीसदी वोट मिले. बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के विधायकों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने |
सिंधिया गुट से इस्तीफा देने वाले कई विधायक बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव जीतकर विधायक बन गए
फिलहाल मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 127 है और पार्टी इनमें से 40 से ज्यादा विधायकों के टिकट काटने का मन बना चुकी है. राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने हाल ही में अपने लिए कमजोर मानी जाने वाली 39 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है |