कोल संकट के बीजेपी के सांसद है जिम्मेदार : कवासी लखमा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : कोल संकट के मामले में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी के सांसदों को जिम्मेदार ठहराया है। उद्योग मंत्री लखमा का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोयले का उत्पादन अधिक होता है, लेकिन अभी कमी आई है।छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसद कोयला संकट को लेकर कुछ नहीं कर रहे हैं। केंद्र सरकार की नीति और नियत अच्छी नहीं है, यहां के सांसद दिल्ली में सिर्फ मीटिंग करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में उनकी जिम्मेदारी उन्हें दिखती नहीं है, यह केंद्र सरकार का काम है।
मंत्री लखमा ने कहा कि बीजेपी के सांसदों को यह नजर नहीं आ रहा कि छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव हो रहा है। लगातार मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं, कोयला मंत्री से बात कर रहे हैं। चिट्ठी लिख रहे हैं पर सांसद लोग बात नहीं कर रहे हैं। बीजेपी के लोग राजनीति करने के लिए बूथों में जाकर मीटिंग करते हैं। केंद्र से यहां बड़े नेता आ रहे हैं लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़ का संकट नहीं दिख रहा है।
(जी.एन.एस)