BJP National Convention LIVE: ‘दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को हिस्सेदारी मोदी सरकार ने दी’
दिल्ली में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय अधिवेशन बैठक का आज दूसरा दिन है. आज सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा, 'पहली बार पूरी दुनिया को देश का गौरव महसूस हुआ. भारत के लोग दुनिया में कहीं भी जाते हैं तो वहां के लोग कहते हैं कि आप मोदी के भारत से आए हैं ना
नई दिल्ली, BJP National Convention LIVE: अमित शाह ने कांग्रेस को दी चेतावनी अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि ‘बीजेपी में बूथ पर काम करने वाला व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. ये सुविधा सिर्फ बीजेपी में है, क्योंकि हमने पार्टी को लोकतांत्रिक बनाकर रखा है. शाह ने कहा, ‘मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि आप रामलला के जीवन को नष्ट कर देंगे.निमंत्रण को अस्वीकार करके, हमने न केवल इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने से किनारा कर लिया है, बल्कि अपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से भी खुद को दूर कर लिया है। देश की जनता देख रही है और याद भी रखेगी |
पीएम मोदी देश को औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर निकाल रहे हैं
अमित शाह ने कहा कि ‘देश ने तय कर लिया है कि पीएम मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और इसमें कोई संदेह नहीं है. पीएम मोदी ने देश को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति से मुक्ति दिलाई है. प्रधानमंत्री ने विकास की राजनीति स्थापित की है। प्रधानमंत्री धीरे-धीरे हमें औपनिवेशिक मानसिकता से दूर ले जा रहे हैं, जबकि आजादी के तुरंत बाद ऐसा होना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अमित शाहने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि इन्होंने घोटाले किए तभी आज ये केंद्रीय एजेंसियों से भाग रहे हैं।
‘अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं’
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं। एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।’
‘दलितों, आदिवासियों को सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम किया’
अमित शाह ने कहा, ‘दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस ने बहुत इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया। पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया ने महसूस किया। दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न। दुनिया में ये पहचान बनाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने किया है। न केवल महान भारत बनाने का साहस बल्कि उस स्वप्न को सिद्धि में बदलने के लिए सामूहिक पुरुषार्थ करने का मन भी नरेन्द्र मोदी ने बनाया और पूरे देश के सामने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा।’
जेपी नड्डा ने राम मंदिर का किया जिक्र
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में त्योहार की तरह मनाया गया, एक नए युग की शुरुआत है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा का संकल्प था। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया गया, जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ और सिर्फ चार वर्षों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की गई।
#WATCH | BJP national president JP Nadda says "The Pran Pratishtha ceremony of Ram Lala was celebrated as a national festival which has emerged as the beginning of a new era…It was the resolution of BJP that a grand Ram temple should be built in Ayodhya…On 9 November 2019,… pic.twitter.com/tqB7hox3Wf
— ANI (@ANI) February 18, 2024