पटना पहुंच गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल उपस्थित रहे। भाजपा संयुक्त मोर्चा की 30 और 31 जुलाई को राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने पटना पहुंच रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के प्रवास को भव्य और यादगार बनाने के लिए जोरदार तैयारी की गई है।
शाम में ज्ञान भवन में भाजपा की संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा कार्यसमिति में भाग लेने से पहले नड्डा एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह मोर्चा की कार्यसमिति का उद्घाटन करेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। अगले दिन 31 जुलाई को नड्डा का सुबह से शोभा यात्रा अवलोकन कार्यक्रम होगा। बाद में वह पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में अरदास में शामिल होंगे। वहीं पर वह पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ भी सुनेंगे। दोपहर में वह बिहार के सभी जिलों में नवनिर्मित और बनने वाले पार्टी के जिला कार्यालयों का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह बापू सभागार में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
(जी.एन.एस)